हरियाणा एनसीआर दिल्ली ताज़ा मौसम अपडेट और मौसम पूर्वानुमान

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार हाड़ कंपा देने वाली ठंड का देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में लगातार ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी मौसम प्रणाली से एक बार फिर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आंशिक रूप से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आने वाले दो दिनों में मौसम में बदलाव और मौसम के दो रूप देखने को मिलेंगे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर कोहरा छाया रहेगा साथ-साथ हरियाणा के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी । क्योंकि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर कल 15 जनवरी को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक कमजोर चक्रवातीय सर्कुलेशन दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पर बनने से एक बार फिर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलने से सम्पूर्ण इलाके पर आंशिक बादल वाही और केवल कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर इस मौसम प्रणाली का आंशिक असर ही रहेगा 15-16 जनवरी के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली के कुछ स्थानों पर बिखराव वाली हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी।जबकि राजस्थान पर इस मौसम प्रणाली से हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी।जबकि सुबह के धंटो के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर कोहरा छाया रहेगा । जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान में हल्की गिरावट साथ ही साथ रात के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। परन्तु इस दौरान उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी देखने को मिलेगी। 17 जनवरी से एक बार फिर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में उत्तरी बर्फिली हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इस मौसम प्रणाली के पिछे पिछे 19 /20 जनवरी को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 21-24 जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मकर संक्रान्ति के बाद सूर्य देव के उत्तरायण होने के बाद भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला जारी रहेगा क्योंकि वर्तमान परिदृश्य में ऊपरी जेट धाराओं के दक्षिणायन होने से जों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं उनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियां आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में लगातार ठंड के तेवरों को ढीला नहीं होने देंगे। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान सिंगल्स डिजिट में बने हुए हैं साथ ही सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं क्योंकि अधिकांश स्थानों पर लगातार ऊपरी सतह और निचले सतह का कोहरा छाया रहता है और दोपहर बाद सूर्य के दर्शन होते हैं। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का दिन और रात का तापमान क्रमश 16.8, 5.8डिग्री सेल्सियस और 18.4 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यानी सम्पूर्ण जिला महेंद्रगढ़ पर लगातार ठंड अपने रंग दिखा रही हैं।

डॉ चंद्र मोहन नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल

Popular posts from this blog

my post my post my post my post my post my post my post my post my post my post my post my post